Zindademocracy

हल्द्वानी_अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ नगर निगम और प्रशासन ने चलाया अभियान, चालान काटे

हल्द्वानी – शहर में अवैध अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान चलाया। महिला अस्पताल से नानक स्वीट, छोटी मंडी, बाजार की गलियों और मंगल पड़ाव चौड़ीकरण क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय की उपस्थिति में अतिक्रमण और सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये के चालान काटे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अभियान का मकसद शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाना है।

उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, जबकि स्थानीय नागरिकों ने इसे शहर की साफ-सफाई और यातायात सुगमता के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending