Zindademocracy

हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसी क्रम में जिले में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक 16.03.2025 को थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था व गश्त के दौरान बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान टीम ने आमिर (22 वर्ष) निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। आमिर के पास से  13.02 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पुलिस ने आमिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल दिलशाद अहमद मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending