नई दिल्ली | रूसी मीडिया आउटलेट स्पुतनिक ने रूस द्वारा यूक्रेन में सीजफायर घोषित करने की खबर दी है। हालांकि यह सीजफायर फंसे हुए नागरिकों को बाहर निकलने देने के लिए ही घोषित किया जा रहा है। स्पुतनिक के मुताबिक शाम 7 बजे से यह सीजफायर लागू होगा। अभी आगे की कार्रवाई के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
मॉस्को स्थित आरटी मीडिया के मुताबिक – “रूस के रक्षामंत्रालय ने कहा है कि वह स्थानीय समय के मुताबिक 5 मार्च को सुबह 10 बजे से अपनी कार्रवाई को रोक रहा है, ताकि डोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक के मारिउपोल शहर (एजोव सागर पर स्थित) से नागरिक बाहर जा सकें.”
बता दें मारिउपोल शहर एक अहम बंदरगाह शहर है, जिसे रूसी सेना ने चारों तरफ से घेर रखा है।