विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर दिन सोमवार 14 फरवरी को चल रहे मतदान केंद्रों पर उपजिलाधिकारी /आर ओ राम शिरोमणि , पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा , वीडीओ म्याऊं ने दातागंज , पापड़ ,गनगोला ,म्याऊं समरेर ,कमां , उसावां आदि जगह पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रशासन ने सभी मतदान केन्द्रो पर चाक चौबंध व्यवस्था कर रखी है बी एस एफ जवान पैरामैट्री जवान सिविल पुलिस होमगार्ड महिला पुलिस सारे मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से तैनात रही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह जिला अधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने अधिकतर विधानसभाओं में घूम कर स्थिति का जायजा लिया
विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों का मतदान केंद्रों में किया निरीक्षण

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending