साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद आज विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पात्र साझा करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ने पत्र में बड़े भावुक ढंग से अपने सात साल के कप्तानी के कार्यकाल का ज़िक्र किया। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया था। कोहली को टेस्ट की कप्तानी MS DHONI के पद छोड़ने के बाद सौंपी गयी थी।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
अपने पत्र में कोहली ने लिखा, “टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनत, और अथक परिश्रम की, मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और वहां कुछ भी नहीं छोड़ा है. हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, यह समय अब है. उन्होंने कहा, “मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को जिन्होंने पहले दिन से भरपूर साथ दिया और और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी.’
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022