Zindademocracy

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी पर साधा निशाना, कहा- ‘हम अखिलेश के साथ हैं ओवैसी साहब हराने का काम न करें’ अब्‍दुल्‍ला ने कहा, 'मेरे पिता को कोविड हुआ लेकिन 9 दिन बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. मेरे पिता मरते मरते बचे.

नई दिल्ली | आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी के नेता ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधा है। एक हिन्दी न्यूज से बात करते हुए अब्‍दुल्‍ला ने कहा, ‘ओवैसी साहब बोलते कुछ और हैं करते कुछ और हैं। हम अखिलेश यादव के साथ हैं. ओवैसी साहब हराने का काम न करें.’

अब्‍दुल्‍ला आजम ने कहा – ‘ हम पर भैंस चोरी, बक़री चोरी, मुर्गी चोरी, क़िताब चोरी के भी मुक़दमे है। मैं इस बारे में ज्‍यादा नहीं बोलूंगा क्‍योंकि मामला कोर्ट में है। हमारे परिवार के लिए दो साल से जेल में रहा। मेरी मां 10 महीने जेल में रहीं जबकि मेरे पिता दो साल से जेल में हैं। मेरे ऊपर फ़र्ज़ी क़ाग़ज लगाने का आरोप है मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैं सर्वोच्च न्यायालय से इंसाफ़ की उम्मीद करता हूं.’

मरते मरते बचे मेरे पिता – अब्दुल्ला
अब्‍दुल्‍ला ने कहा, ‘मेरे पिता को कोविड हुआ लेकिन 9 दिन बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया. मेरे पिता मरते मरते बचे. मेरे पिता नौ बार विधायक और दो बार सांसद रहे लेकिन उन्हें C क्लॉस जेल में रखा जा रहा है. वे 8 बाय 8 की कोठरी में बंद हैं.’

सारे मुक़दमे झूठे हैं – अब्दुल्ला
उन्‍होंने कहा, ‘सारे मुक़दमे झूठे हैं, हमारे साथ बहुत ग़लत सुलूक किया गया है, मैं ज़्यादा बोलूँगा तो फिर जेल में डाल देंगे.’ यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जहां से निर्देश देगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending