उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे AIMIM के साथ जन अधिकार पार्टी के गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा और BAMCEF (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम भी मौजूद रहेंगे.
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अभी तक पार्टी उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी अब तक 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं जिसमें 3 हिंदू जबकि 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को उन्होंने चुनावी मैदान में उतारा है.
ओवैसी ने इन उम्मीदवारों का किया ऐलान
एआईएमआईएम ने डॉ. महताब को लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली-124 (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) से टिकट दिया है.
इसके अलावा पंडित मनमोहन झा को (साहिबाबाद, गाजियाबाद), इंतजार अंसारी (मुजफ्फरनगर सदर), ताहिर अंसारी (चर्थवाल मुजफ्फरनगर), तालिब सिद्दीकी (भोजपुर, फर्रुखाबाद), सादिक अली (झांसी सदर), शेर अफगान (रुदौली, अयोध्या), तौफीक प्रधान (बिथरी चैनपुर, बरेली), डॉ. अब्दुल मन्नान (उथरौली, बलरामपुर) विनोद जाटव को हस्तिनापुर (मेरठ), इमरान अंसारी को मेरठ सिटी, शाकिर अली को बरौली (अलीगढ़), दिलशाद अहमद को सिकंदराबाद (बुलंदशहर), विकास श्रीवास्तव को रामनगर (बाराबंकी), रिजवान को नाकुर (सहारनपुर), और हाजि वारिस को कुंडारकी (मुरादाबाद) से प्रत्याशी बनाया गया है.
 
								 
															 
				 
															





