Zindademocracy

रिद्धिम होंगी कुमाऊं मंडल के नई आईजी योगेन्द्र सिंह रावत को कार्मिक विभाग की मिली जिम्मेदारी

देहरादून -(एम सलीम खान संवाददाता) शासन ने बीती देर रात कई आई पी एस अफसरों के तबादले कर दिए, शासन ने पांच आई पी एस और पांच पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं,इन आदेशों में कुमाऊं मंडल की आई जी की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल को सौंपी गई है।

वहीं आईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत को मुख्यालय में कार्मिक का जिम्मा सौंपा गया है, निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एस डी आर एफ की कमान सौंपी गई है, जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब प्रशिक्षण का कामकाज संभालेंगे, आईजी एन एस नपल्च्याल को सीआईडी से हटा दिया गया।

और यातायात निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है, सुरजीत सिंह पंवार को पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में ए एस पी की जिम्मेदारी दी गई है। लंबे अर्से से रिक्त चल रहे जी आर पी एस पी की जगह पर जगदीश चन्द्र अब ए एस पी नैनीताल बनाएं गए हैं।

इसके अलावा लोकजीत सिंह को देहरादून एस पी यातायात बनाया गया है,यह प्रभार अभी तक वायरलेस सेवा मुकेश ठाकुर देख रहे थे,उप सेना नयाक एस डी आर एफ स्वप्र किशोर सिंह अब एस टी एफ देहरादून बनाए गए हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending