Zindademocracy

Xiaomi इंडिया में जल्द लॉन्च कर रहा Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत और कीमत इस Xioami 11i स्मार्टफोन की पहली बिक्री 12 जनवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को mi.com, Mi Home, Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट स्टोर से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो केवल बैटरी और फास्ट चार्जिंग में अंतर देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोजने Xiaomi 11i स्मार्टफोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च कर देगा। Xiaomi 11i स्मार्टफोन में हाईपरचार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसकी वजह से Xiaomi 11i स्मार्टफोन 15 मिनट में फुल यानी 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन है।

बता दे की, इस Xioami 11i स्मार्टफोन की पहली बिक्री 12 जनवरी दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को mi.com, Mi Home, Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट स्टोर से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो केवल बैटरी और फास्ट चार्जिंग में अंतर देखने को मिलेगा।

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 11i में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल साउंट सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा। फोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही फोन में IP53 रेटिंग दी गई है। Xiaomi 11i स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 120W हाईपर चार्ज टेक्नोलॉजी वाला चार्जर दिया गया है।

Xiaomi 11i 5G फोन की कीमत
6जीबी रैम + 2जीबी वर्चुअल रैम +128जीबी स्टोरेज – 25,111 रुपये
8जीबी रैम + 3 जीबी वर्चुअल रैम + 128जीबी स्टोरेज -26,999 रुपये

Xiaomi 11i HyperCharge 5G फोन की कीमत
6जीबी रैम + 2जीबी वर्चुअल रैम + 128जीबी स्टोरेज – 26,999 रुपये
6जीबी रैम + 2जीबी वर्चुअल रैम + 128जीबी स्टोरेज – 22,999 रुपये
जीबी रैम + 3जीबी वर्चुअल रैम + 128जीबी स्टोरेज – 28,999 रुपये

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending