Zindademocracy

चटक घूप_मैदान से लेकर पहाड़ों तक बढ़ रही गर्मी,जानें क्या बोले मौसम वैज्ञानिक

उत्तराखंड – उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गर्मी बढ़ने लगी है। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम को लेकर मौसम विज्ञानिको ने क्या भविष्यवाणी की है। कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में तेज धूप खिली हुई है।

सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानिको का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और भी देखने को मिल सकती है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30.9 डिग्री दर्ज किया गया।

जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य 14.2 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप खिलने के साथ ही मार्च के आखिरी दिनों में मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने के आसार हैं। खासकर दिन में गर्मी खूब परेशान करेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending