Zindademocracy

उत्तराखंड_यहाँ मुख्यमंत्री धामी ने 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया शिलान्यास – पढ़े बड़ी ख़बर

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा के कंजाबाग तिराहा पर स्थापित किये जाने वाले 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की एकता, अखंडता और वीरता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह ध्वज यहां खड़ा रहकर प्रत्येक नागरिक को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करेगा, विशेषकर युवाओं के हृदय में देशभक्ति की भावना जागृत करेगा। इस परियोजना के महत्व को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा क्षेत्र के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को खटीमा क्षेत्र में विकास की दिशा में और अधिक कार्य करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन,

मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, काशीपुर दीपक बाली, हल्द्वानी गजराज बिष्ट, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. अनिल कपूर डब्बू, विनय रुहेला, विधायक शिव अरोरा, त्रिलोक सिंह चीमा, गोपाल सिंह राणा, सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, कमल जिंदल, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending