उत्तराखंड | उत्तराखंड के हल्द्वानी में चल रही रामलीला में इस बार रामायण के सभी किरदारों को लड़कियां निभा रहीं हैं। पौराणिक कथा रामयण में राम, लक्ष्मण जैसे सभी मुख्य पुरुष पात्रों का किरदार लड़कियां निभा रहीं हैं। यही नहीं रामलीला में भाग लेने वाली लड़कियां महज कुछ दिनों की तैयारी के बाद पहली बार मंच पर अभिनय कर रहीं हैं।
पंचेश्वर महादेव मंदिर रामलीला कमेटी के प्रबंधक गोपाल भट्ट ने कहा – “हमेशा रामलीला के सारे पात्रों की भूमिका में पुरुष ही होते हैं लेकिन इस बार हमने तय कि हम हमारे इलाके की लड़कियों को मौका देंगे। यह महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम है।”
रामलीला के लिए अभिनय कर रहीं कृतिका उप्रेती, पूर्णिमा तिवारी, जागृति बिष्ट, अंशिका, वैस्नेवी पाण्डेय ने बातचीत में कहा कि, वे पहली बार मंच पर अभिनय कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि 10-15 दिन में इसकी तैयारी की गई है। शुरुआत में उन्हें मंच पर किरदार निभाते वक्त थोड़ी हिचकिचाहट होती थी लेकिन धीरे-धीरे अब रामलीला करने में उन सभी को मजा आ रहा है।
रामलीला में काम करने वालों की मेकअप आर्टिस्ट प्रेमा बिष्ट ने कहा कि, 38 साल के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि रामलीला के पात्रों का किरदार बेटियां अदा कर रही हैं।