Zindademocracy

उर्फी जावेद ने की BOLDNESS की सारी हदें पार, बिना TOP पहने डाला इंस्टाग्राम पर वीडियो, फैंस की आँखें चार जी हाँ, सही सुना आपने मगर दिमाग में किसी भी तरह का ख्याल लाने के पहले आगे की खबर पढ़ लीजिये।

मुंबई, महाराष्ट्र | सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बानी रहतीं हैं। कभी तार तो कभी कैंडी जैसे अजीबो गरीब आइटम से अपने कपड़े बनवा लेने वाली उर्फी जावेद ने इस बार बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। इस बार उर्फी ने ऊपर कुछ पहना ही नहीं है। जी हाँ, सही सुना आपने मगर दिमाग में किसी भी तरह का ख्याल लाने के पहले आगे की खबर पढ़ लीजिये।

इस बार उर्फी ने ऊपर कोई टॉप नहीं पहना है मगर आगे ग्लिटर से पेंट कर लिया है। इसके साथ उन्होंने नीचे एक सादे लाल रंग के कपडे को स्कर्ट के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्होंने, अपने इस नए अनोखे लुक का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( इंस्टाग्राम ) पर शेयर किया, जिसके बाद फैंस की आँखें चार हो गयीं। वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा, ‘तेजी नजर का कुसूर है।’ वीडियो पर फैंस उर्फी के इस अंदाजा की तारीफ कर रहे हैं। वे कमेंट कर रहे हैं कि आपने तो आग ही लगा दी है।

हालाँकि, अपने इस BOLD अंदाज़ की वजह से उर्फी को कई बार ट्रोल भी किया जा चूका है। मगर उन्होंने हमेशा अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्हें जो पहनना होता है, जो एक्सपैरिमेंट करना होता है वह करती हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग वक़्त के साथ बढ़ती जा रही है।

इंस्टाग्राम पर अब उर्फी के 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। कई सेलेब्स भी उर्फी के फैशन की तारीफ कर चुके हैं जिसमे रणवीर सिंह भी शामिल हैं। रणवीर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में उर्फी को फैशन आइकन कहा था।

इसके बाद उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए रणवीर को थैंक्यू भी कहा था। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई सेलेब्स उनके आउटफिट की तारीफ करते हैं।

 

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending