Zindademocracy

हल्द्वानी_ऑपरेशन रोमियो के तहत हुड़दंगियों पर पुलिस का शिकंजा – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ‘ऑपरेशन रोमियो’ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत जिले भर में सघन चेकिंग कर महिलाओं से छेड़छाड़, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 18 फरवरी को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, थाना प्रभारी हल्द्वानी राजेश यादव और काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, ठंडी सड़क, हैड़ाखान, नारीमन समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 250 से अधिक संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने, बिना वजह बाइक पर स्टंट करने और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले 11 लोगों के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 5500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा तथा भविष्य में ऐसी गलती दोहराने वालों के खिलाफ और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending