Zindademocracy

हल्द्वानी_खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत छापेमारी, 8 चालान, 9100 रुपये जुर्माना वसूला

हल्द्वानी – प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार शाम हल्द्वानी बस अड्डे के आसपास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया।

प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के मानक की जांच, साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने, लाइसेंस और पंजीकरण की जांच करने और अवैध खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया।

निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक एक्सपायर आइटम, एक दुकान गंदी, दो बिना लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट और दो को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार नोटिस जारी कर मामला न्यायालय भेज दिया।

वहीं, नगर निगम की ओर से कुल 8 चालान किए गए, जिनसे 9100 रुपये की धनराशि वसूल की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह,

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा व नगर निगम के एसएनए गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending