Zindademocracy

UK- देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था पर शासन में मंथन

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि यातायात संकुलन की समस्या को दूर करने के लिए तैयार योजनाओं को शीघ्रता से धरातल पर उतारा जाए।

लोक निर्माण विभाग को शहर के 10 चिन्हित चौराहों पर यातायात सुधार के लिए डीपीआर तैयार कर शीघ्र कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने तथा इसके लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने शहर में नए पार्किंग स्थलों की पहचान करने और स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय में परिवर्तन हेतु स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से संवाद स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने और यातायात जागरूकता को लेकर दिए अहम निर्देश

मुख्य सचिव ने एमडीडीए को आढ़त बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने और व्यापारियों को शीघ्र प्लॉट आवंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आढ़त बाजार शिफ्टिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य पूर्ण करने की समय-सीमा तय कर, उसके सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वाणिज्यिक परिसरों और शॉपिंग मॉल्स में पार्किंग स्थलों का सर्वे कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि वे अपनी निर्धारित पार्किंग का सही उपयोग करें, अन्यथा कार्रवाई की जाए।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर में यातायात पार्क विकसित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और चौड़ी सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सचिव नितेश कुमार झा, पंकज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय कुमार, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड रोडवेज रीना जोशी तथा उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ब्रजेश कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending