रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सरकारी विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को भी ऐसे लोगों के हाथों में दे रखी जो उक्त सरकारी विद्यालयों को अपनी निजी बफौती समझते हैं और विद्यालय के परिसर का दुर उपयोग करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ते है।
ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर की गांधी कालोनी में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षिका के साथ देखने को मिला है जहां एक नशेड़ी किस्म के शराब के नशे में चूर होकर इसी विद्यालय में बालिकाओं को शिक्षा देने वाली एक शिक्षिका शालू अरोरा को फोन के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें नौकरी से निकलवाने तक धमकी दे डाली।
और जब उनके पुत्र वैभव अरोरा नशेड़ी किस्म के इस व्यक्ति की अभद्रता का विरोध किया तो उनसे साफ कहा कि मैं तुम जैसे लोगो को जूते की नोक पर रखता हूं, सवाल यह है कोरोना काल में इसी व्यक्ति ने जमकर ऑक्सीजन की काला बाजारी की थी और दर्जनों शिकायतें आला अफसरों से की गई थी।
उक्त नशेड़ी व्यक्ति सरकारी सम्पत्ति को अपनी निजी बफौती समझकर स्कूल के प्रांगण में अपने पालतू कुत्तों को शौच करने के लिए घूमता है और परिसर में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को एकजुट कर गुंडागर्दी करता है शिक्षा विभाग के आला अफसरों की नाक के नीचे यह व्यक्ति विधालय के प्रांगण में अनैतिक कार्यों को अंजाम देते हैं।
वहीं प्रादेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनपद के मुखिया नितिन सिंह भदौरिया को इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों और इस नशेड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देने चाहिए वरना बालिकाओं के इस विद्यालय में कोई भी बड़ी घटना घटित होने का भय बना हुआ।
फिलहाल इस पुरे मामले शिक्षिका नीलू अरोरा पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रही है, बड़ा सवाल है कि क्या इस मामले शिक्षा विभाग के आला अफसरों द्वारा ठोस कार्रवाई अमल लाई जाएगी यह बड़ा सवाल है।