Zindademocracy

हमारे क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता यहां मिल-जुलकर रहते हैं सभी जाति धर्मों लोग – मीना शर्मा

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, यहां सभी धर्म और जाति के लोग मिलजुल कर अपने-अपने तीज और त्यौहार बहुत हे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

जिससे हमारी सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूती मिलती है, श्रीमती शर्मा संजय नगर खेड़ा में श्री श्री 1008 अखंड महानाम हरिनाम संकीर्तन से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में प्रतिभाग कर रही थी, श्री अखंड हरीनाम संकीर्तन से पूर्व संजय नगर खेड़ा के दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

स्वयं उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने भी कलश यात्रा में प्रतिभाग किया, और सभी को इस महानाम संकीर्तन की शुभकामनाएं दी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है,और यहां हर जाति और धर्म के लोग मिलजुल कर अपने-अपने तीज और त्यौहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं।

जिससे हमारी सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूती मिलती है, यह कलश यात्रा संजय नगर खेड़ा के प्रत्येक मार्ग से होते हुए लेक पैराडाइज झील पहुंची, जहां कलश में जल भरकर महिलाएं पुनः दुर्गा मंदिर संजय नगर प्रांगण में पहुंची, उल्लेखनीय है कि दुर्गा मंदिर में श्री अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है,और उससे पूर्व यह भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा में मीना शर्मा सहित मोनिका ढाली,अनिल शर्मा, विकास मलिक,आनंद शर्मा,रणजीत तिवारी,ममता शर्मा, सुकुमार राय,सरोज,किरण,महेंद्र,दुलाल,श्रीकांत,सहित बड़ी संख्या मैं अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending