थ्नजनतम ज्तनबो के एम डी रौनक टंडन को मिला बेस्ट डीलर (पार्ट प्रोसेस) अवॉर्ड

दिनांक 21-05-2022 सोमवार

उत्तर प्रदेश | कामर्शियल व्हाकल की दुनिया में अशोक लीलैन्ड के डीलर फ्यूचर ग्रुप पिछले कई वर्षाें से एक जाना माना नाम है जो कि अशोक लीलैन्ड के ट्रकों की आधुनिक तकनीक व मजबूती के लिये हमेशा से ही जाना जाता है इसी श्रृंखला में कोच्ची में ग्लोबल डीलर कॉन्फ्रेन्स में भारत के सभी डीलर्स को आमंत्रित किया गया जिसके अंतर्गत फ्यूचर ट्रक के पार्टनर व एम डी श्री रौनक टण्डन जी को बेस्ट डीलर (पार्ट प्रोसेस) से सम्मानित किया गया। अशोक लीलैन्ड ने उत्तर प्रदेश में बहुत ही अच्छी नेटवर्किंग स्थापित करी है आशोक लीलैन्ड ने विभिन्न उत्पाद बढ़ायें है व मार्केट शेयर को नई ऊंचाई पर पहुचाया है कम्पनी ने कानपुर स्थित पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में पूर्ण रूप से समर्पित एक्सिडेन्टल रिपेयर वर्क शॉप स्थापित की। फ्यूचर ट्रक डीलरशिप कानपुर में आने से ग्राहकों में अशोक लीलैन्ड पहली पसन्द बन गयें। फ्यूचर ट्रक के पार्टनर व एम डी रौनक टण्डन ने बताया कि यह सम्मान एक बहुत बड़ी उपलब्धि है हम सात सौ ऑउटलैट के साथ भारत के विभिन्न शहरो में विस्तृत है यह हमारी टीम व शहर के लिये बड़े गौरव की बात है मैं सभी ग्राहकों का धन्यवाद करता हूँ कि ग्राहकों ने फ्यूचर ट्रक पर अपना भरोसा वर्षाें से बनाये रखा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *