Zindademocracy

गुजरात के द्वारका में कल शाम दिखा चक्रवात का भयानक असर द्वारका के जगत मंदिर के 56 सीडी विस्तार में आए हुए हरी कुंड , गोमती नदी और समुद्र का पानी मिश्रित हो गया।

गुजरात | चक्रवात का अति भयानक असर कल शाम को गुजरात के द्वारका में दिखा। द्वारका के जगत मंदिर के 56 सीडी विस्तार में आए हुए हरी कुंड , गोमती नदी और समुद्र का पानी मिश्रित हो गया।

आप दृश्य में देख सकते ही की किस तरीके से हरि कुंड के अंदर, मंदिर और सबके घर के पास तक पानी पहुंच चुका था। तंत्र के द्वारा इस मकान में रहने वाले लोगो को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। रात्रि को द्वारका और आसपास के गांव में बहुत तेज पवन के साथ बारिश भी देखने को मिली थी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending