Omnicron इस लक्षण पर रखें कड़ी नज़र, Vaccinated लोगों को भी अलर्ट रहने की ज़रूरत डेल्टा के मुक़ाबले हल्का वैरिएंट होने की वजह से लोग Omnicron के शुरुवाती लक्षणों को समझ नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि इस वैरिएंट को फैलने का ज़्यादा मौका मिल रहा है।
नई दिल्ली | कोरोना वायरस के Omnicron वैरिएंट के कारण देश और दुनिया भर में मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा। हालांकि, कम गंभीर होने के अलावा ओमिक्रॉन और डेल्टा के लक्षणों में भी काफी अंतर है। एक्सपर्ट्स बार-बार Omnicron के लक्षणों पर ख़ासा ध्यान रखने को कह रहे हैं, ताकि इसको आगे फैलने …