Zindademocracy

नव निर्मित वैडिंग जोन में पहुंची डिग्री कालेज की छात्राएं वैडिंग जोन में जन सुविधाओं को लेकर साझा किए विचार

छात्राओं ने वैडिंग जोन में राठौर चाऊमीन सेंटर पर चखा मोमों और चाऊमीन का स्वाद

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नगर निगम रुद्रपुर द्वारा निर्मित वैडिंग जोन में आज सरदार भगत सिंह डिग्री कालेज छात्राओं ने रुख अख्तियार किया, और उन्होंने राठौर चाऊमीन सेंटर पर मोमों और चाऊमीन का स्वाद चखा, इस दौरान हमारे संवाददाता ने इन छात्राओं से वैडिंग जोन में जन सुविधाओं को खास बातचीत की तों इन छात्राओं ने अपने विचार सांझा किए छात्राओं ने वैडिंग जोन परिसर में जिस्म जलानें वाली धूप को लेकर कहा कि नगर निगम रुद्रपुर को यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

उनके बैठने के छाया दार वृक्षों को यह स्थापित करने की बेहद जरूरत है क्योंकि यहां आने वाले लोगों को धूप से बचाव करने की कोई व्यवस्था नहीं है, उन्होंने कहा कि जिस तरह नगर निगम रुद्रपुर ने वैडिंग जोन में एटीएम की व्यवस्था की है उसी तरह वैडिंग जोन में सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराना चाहिए जिससे यहां आने वाली महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर ने वैडिंग जोन में हर खास सुविधा का ध्यान रखा है।

लेकिन यहां एक पुलिस चौकी की स्थापना होनी चाहिए क्योंकि ऐसी जगहों पर असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा सकता है, ऐसे में पुलिस की मौजूदगी से महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगी और बिना किसी भय के यहां अनेक व्यंजनों का आनंद लें सकेगी,इन छात्राओं ने वैडिंग जोन का निरीक्षण भी किया और वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को भी परखा, इस दौरान सुभाष रस्तोगी, राजेश कुमार, सुभाष गुप्ता, गुरमीत सिंह, सहित छात्राएं जीनत,ईशा वर्मा, तनुजा, कीर्ति जोशी,छाया, आसमा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending