Zindademocracy

प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा उत्तराखंड ज़हीर अंसारी ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को बताया ऐतिहासिक

हल्द्वानी – प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा उत्तराखंड जहीर अंसारी ने प्रेस को जारी नोट में वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह गरीब मुसलमानों के हित में है और इससे अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इससे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा होगी और समाज के जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस संशोधित अधिनियम से वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा करने वालों को अब मुक्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडित किया जाएगा। ज़हीर अंसारी ने जोर देकर कहा कि यह संशोधन अधिनियम वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनके उचित उपयोग को बढ़ावा देगा, जिसका लाभ समाज के जरूरतमंद वर्गों को मिलेगा जैसा कि वक्फ डीड में परिलक्षित होता है।

उन्होंने बताया कि वक्फ अधिनियम 1995 में भी 2013 में संशोधन किया गया था। उन्होंने लोकसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पारित करने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद और धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित होगा और प्रभावी रूप से लागू होगा। इसका लाभ वास्तव में वक्फ अधिनियम के अनुसार जरूरतमंदों तक पहुंचेगा और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा भी होगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending