Zindademocracy

एस एस पी नैनीताल प्रलहाद नारायण मीणा ने आम जनता से की अपील

नैनीताल – (एम सलीम खान संवाददाता) जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रलहाद नारायण मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बीती 30 अप्रैल को नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वर्तमान में इस मामले को गंभीरता से देखते हुए विवेचना जारी है और अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रकिया के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक घटना करने का साहस न कर सके, उन्होंने कहा मैं नैनीताल वासियों एवं आगंतुकों से अपील करता हूं कि कृपया शांति सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, किसी भी ऐसी गतिविधि न करें जिससे नैनीताल की गरिमा या पर्यटन क्षेत्र की छवि पर प्राकृतिक प्रभाव पढ़ें, नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं प्रतिबंधित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रलहाद नारायण मीणा नैनीताल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending