Zindademocracy

उत्तराखंड_विधायक कार्यालय के बाहर गोली प्रकरण में एसएसपी ने दिए जांच के आदेश – पढ़े बड़ी ख़बर

हरिद्वार – खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर रात के अंधेरे में गोली चलाए जाने की सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस घटना को एसएसपी प्रेमेन्द्र सिंह डोबाल ने बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने इस मामले की जांच जिले के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौंपी है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। घटना 26-27 फरवरी की रात की बताई जा रही है, जब विधायक के कार्यालय के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई।

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सुरक्षा में यह कोई बड़ी चूक थी या किसी और वजह से ऐसी घटना हुई। इस हमले के पीछे क्या मंशा थी, यह भी पुलिस के लिए बड़ा सवाल है। विधायक के कार्यालय को सीधे निशाने पर लिए जाने से कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। एसएसपी ने साफ कहा है कि जिले के किसी भी विधायक की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मामले में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एसएसपी डोबाल ने साफ शब्दों में कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि जिले की कानून व्यवस्था बरकरार रहे और किसी भी जनप्रतिनिधि या आम नागरिक की सुरक्षा में कोई चूक न हो। अगर पुलिस की ओर से कोई चूक हुई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending