Zindademocracy

विश्व के महानतम स्पिनरों में से एक, शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन ऑस्ट्रेलिया के इस महान गेंदबाज ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है. वो 52 साल के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. विश्व क्रिकेट इतिहास में स्पिनर्स में उनसे अधिक विकेट किसी खिलाड़ी ने नहीं लिए. उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. तमाम दिग्गज इस खबर को सुनने के बाद स्तब्ध हैं.

शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट झटके हैं. वार्न दुनिया के दिग्गज स्पिनर माने जाते थे. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending