Zindademocracy

खटीमा_मानसून से पहले गढ्ढा मुक्त होगी सड़कें – एस के अग्रवाल

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खटीमा एस के अग्रवाल ने बताया कि लोनिवि खण्ड खटीमा के अन्तर्गत राज्य मार्गों,

मुख्य जिला मार्गों व अन्य जिला सड़क मार्गाे को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य निरंतर प्रगति पर है।

उन्होने बताया कि मंगलवार 29 अप्रैल 2025 तक 11 सड़क मार्गों में लक्षित लम्बाई 204.81किमी के सापेक्ष 142 किमी लम्बाई सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।

अधिशासी अभियंता अग्रवाल ने बताया कि लक्षित सड़क 15 मई तक गड्ढा मुक्त की जानी है। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि तक सड़क गड्ढा मुक्त लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending