Zindademocracy

हल्द्वानी_शहर में सेना की वर्दी बेचने वालों पर प्रशासन की नजर – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – पिछले माह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

हल्द्वानी में भी प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में अब सेना की वर्दी बनाने और बेचने वाली दुकानों की जांच शुरू की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी को लेकर तय नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और शहर में सेना जैसी वर्दी या कपड़े बेचने वाले व्यापारियों का सत्यापन भी कराया जाएगा।

ताकि वर्दी का दुरुपयोग न हो और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। संभावित खतरे को भांपकर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रशासन का यह कदम अहम माना जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending