Zindademocracy

जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं और औषधियां उपलब्ध कराई जाएं – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया

खटीमा – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायें, यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उप जिला चिकित्सालय खटीमा में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुये दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था से नाखुश जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्थ रखने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होने कहा सफाई कार्मिक अपने ड्यूटी समय पर चिकित्सालय में तैनात रहकर निरंतर सफाई करना सुनिश्चित करेगें। उन्होनेे मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए श्री भदौरिया ने पुराने-खराब सामाग्री एवं उकरणों को निष्प्रयोजित करने हेतु समिति का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने रेडक्रांस के माध्यम से चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मरीजो को कैन्टीन के द्वारा दिये जाने वाले भोजन भुगतान बिलों व चिकित्सालय के साफ-सफाई के भुगतान बिलों का पुनः जांच आंकलन   करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व कोषाधिकारी को दिये साथ ही दोनो बिलो के प्रस्ताव प्रथक से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में स्वयं सहायकता समूह के माध्यम से इन्दिरा अम्मा भोजनालय (कैन्टीन) संचालित करने का भी सर्वे जांच कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ऑक्सिजन पाईप लाईन मरम्मत व ऑक्सिजन कक्ष का फर्स मरम्मत के अभियंता से पुनः आगणन बनाकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से कराने एवं पानी का क्लोरिनेशन कराने के निर्देश दिए साथ ही पानी के सैंपल की जांच जल संस्थान के माध्यम से कराने के निर्देश दिए ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हों सकें चिकित्सालय प्रबंधन समिति द्वारा चिकित्सालय में आपरेशन कक्ष प्रसव कक्ष मेडिकल वार्ड अल्ट्रासाउंड कक्ष और ब्ल्ड बैंक हेतु उपकरण खरीद साथ ही दो पीआरडी जवान तैनात करने शौचालयों की मरम्मत करने व पानी की टैकी खरीदने का अनुमोदन किया गया जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपकरणों के क्रय वित्तीय मानकों के अनुसार किए जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने चिकित्सालयों हेतु वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में ही अनुमोदित कराना सुनिश्चित करेंगे, उन्होंने सी एम ओं को मरीजों से चिकित्सालय व्यवस्था व उपचार के फीडबैक लेने के निर्देश दिए, बैठक में एडीएम पंकज उपाध्याय सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी पंत उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट कोषाधिकारी और चिकित्सक आदि मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending