प्रयाग भारत, नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और वहां के आतंकवादियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे और यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की।
इस दौरान वायुसेना के जवानों ने पीएम मोदी से बात की, साथ ही मौजूदा हालात की जानकारी भी दी। बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने जवानों के शौर्य और साहस की सराहना कर सलाम किया था।