Zindademocracy

आगरा की दर्दनाक घटना, रातभर सड़क पर पड़ा रहा युवक का शव, रौंदते रहे वाहन अंधेरा होने के कारण उसका शव किसी को नजर नहीं आया और पूरी रात वाहन उसे रौंदते रहे.

उत्तर प्रदेश | नए साल के पहले दिन राजमार्ग पर कीठम के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई और अंधेरा होने के कारण उसका शव किसी को नजर नहीं आया और पूरी रात वाहन उसे रौंदते रहे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह सड़क़ पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया, रात भर वाहनों से रौंदे जाने के कारण शव की स्थिति ऐसी थी कि उसे सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी जिसकी तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है. सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि शव को जितना हिस्सा मिल सका है, उसे बटोर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending