Zindademocracy

नैनीताल_हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट के गोदाम में लगी आग

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में मॉल रोड स्थित रिहायशी इलाके में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां एक पुराने लकड़ी के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। नैनीताल के मॉल रोड में एचडीएफसी बैंक के पीछे एक पुराने लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई।

रिहायशी इलाके में पुरानी लकड़ियों का टिन शेड गोदाम बना हुआ था, जिसमें आग ने भयंकर रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

वहीं, गोदाम के केयरटेकर प्रमोद सुयाल ने बताया कि इलाके में नशेड़ियों का आतंक है और यहां रोजाना नशेड़ी बैठते हैं। आशंका है कि इन नशेड़ियों ने जलती हुई बीड़ी सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग लगी। उन्होंने बताया कि गोदाम हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट का था, जिसमें पुरानी लकड़ियां रखी हुई थीं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending