Zindademocracy

मुरादाबाद : प्रेमी ने शादी से किया इनकार, प्रेमिका ने खाई चूहे मार की दवा

प्रयाग भारत, मुरादाबाद: प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमिका ने मझोला थाने पहुंचकर चूहे मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमी युगल में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने प्रेमी युगल को परिजनों के साथ समझौता कराने के लिए बुधवार को दोपहर थाने बुलाया था। युवती द्वारा चूहे मार दवा खाने के बाद दोनों की शादी कराने की सहमति बन गई। तबीयत सही होने पर गुरुवार को प्रेमी युगल की शादी कराई जाएगी।

थाना मझोला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक महानगर के एक निजी कालेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है। इसी कालेज में गजरौला निवासी एक युवती भी पढ़ती है। दो साल पहले युवक और युवती में बातचीत शुरू हो गई। नजदीकी बढ़ी तो दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। अब एक माह पहले युवती ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। युवती के परिजनों ने युवक के परिवार वालों से शादी की बात की, लेकिन वह भी तैयार नहीं हुए।

इसी बीच आठ दिन पहले युवती ने मझोला थाने में एक शिकायती पत्र शादी करने की मांग को लेकर दिया। शिकायती पत्र का निस्तारण करने की जिम्मेदारी थाने महिला दारोगा चंचल को दी गई। महिला दारोगा ने बुधवार को दोपहर दोनों पक्षों को समझौते के लिए थाने बुला लिया। दोनों पक्ष लगभग एक बजे थाने पहुंच गए। जब पुलिस ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। जैसे ही युवक ने शादी के लिए इनकार किया तो साथ में लेकर आई चूहे मार दवा युवती ने खा ली।

जब इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, युवती ने जैसे ही जहरीला पदार्थ खाया तो युवक भी शादी करने के लिए तैयार हो गया। दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि अगर रात भर में ही युवती की हालत में सुधार हो गया तो गुरुवार में इनकी शादी कर दी जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending