Zindademocracy

लखनऊ : इटौंजा थाना क्षेत्र के एनएच 24 हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, साइकिल में जा भिड़ी मोटरसाइकिल हादसे में मोटरसाइकिल के गड्ढे में पलटने की वजह से मोटरसाइकिल पर सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश | लखनऊ इटौंजा थाना क्षेत्र के एनएच 24 हाईवे पर लखनऊ से सीतापुर जा रहा मोटरसाइकिल सवार साइकिल में जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने जब उलटी तरफ से आ रही साइकिल को बचाने की कोशिश की तभी ये सड़क हादसा हुआ।

हादसे में मोटरसाइकिल के गड्ढे में पलटने की वजह से मोटरसाइकिल पर सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर एनएच 1033 वालों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इटौंजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending