Zindademocracy

उत्तराखंड_डीजे के डिस्को में महाभारत, बारातियों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, कई घायल

हरिद्वार- उत्तराखंड के हरिद्वार में मामूली बात को लेकर बारातियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना हरिद्वार जिले के लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के रायसी गांव की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ गांव से बारात रायसी गांव आई थी, जहां डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुटों में मामूली कहासुनी हो गई। बाद में एक गुट ने दूसरे गुट के एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद दोनों पक्षों में मारपीट बढ़ गई और लाठी-डंडों से हुए हमले में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पथरी थाना पुलिस को सूचना दी, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending