पाकुड़।हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाई कोर्ट से मिली बेल के बाद 5 महीने के बाद जेल से बाहर आने की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बिरसा चौक पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई बांट कर जश्न मनाया। झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़े के साथ नाचते, थिरकते हुए जमकर हेमंत सोरेन के पक्ष में नारेबाजी की। कहा कि जेल का ताला टूट गया हेमंत सोरेन छूट गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन को 148 दिनों के बाद कोर्ट से बेल मिलने के बाद आज जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट ने न्याय किया है, सच्चाई की जीत हुई है, विरोधियों का मुंह काला हुआ है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jharkhand News:हेमंत सोरेन की रिहाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending