रांची: पत्रकारिता के साथ साथ ज़मीन का कारोबार करने वाले कमलेश कुमार को ईडी ने दोबारा समन भेजा है। ईडी ने उसे 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में हाज़िर होने के लिए कहा गया है। ज्ञात हो कि 28 जून को भी ईडी ने कमलेश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। 21 जून को ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे।जिसके बाद ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखा और कार्रवाई की मांग की थी।रांची के कांके में थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था।
Jharkhand News:कमलेश को ईडी ने दोबारा भेजा समन, 12 जुलाई को बुलाया

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending