Zindademocracy

Jharkhand News:एमआइएस समन्वयक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

चाईबासा:झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत पश्चिमी सिंहभूम एमआइएस समन्वयक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने समन्वयकों के लिए पारित देय संशोधित परिलब्धि एवं अन्य देय सुविधा अविलंब लागू करने संबंधी मांग को लेकर संघ अध्यक्ष कुणाल गौतम की अगुवाई में मुख्यमंत्री चंपाई से मिलकर मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिमंडल ने अपनी मांगों में कहा है कि राज्य के दस जिलों में एमआइएस समन्वयक कार्यरत हैं और संशोधित परिलब्धि एवं अन्य देय सुविधा हेतु राज्य कार्यकारिणी बैठकों में पारित होने के बावजूद अब तक लागू किया जा रहा है। जिसकी वजह से मानसिक एवं आर्थिक क्षति हो रहा है। पत्र में कहा गया है कि सत्र 2012-13 से 10 वर्षों से लगातार सेवा दिया जा रहा है।प्रतिनिधिमंडल में मो.हुसैन,मधुसूदन पूर्ति,दीपक कुमार,अभिजीत कुमार विश्वकर्मा शामिल थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending