Zindademocracy

यहाँ किराएदार युवक बना रहा था युवतियों के अश्लील वीडियो,नज़र गई तो चीख पड़ी युवती

रुद्रपुर – मध्य प्रदेश की एक युवती अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ आवास विकास स्थित एक मकान में किराए पर रहती है। दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करती हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की युवती ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 12 मार्च की रात वह कंपनी से ड्यूटी करके कमरे पर पहुंची।

जब वह कमरे में बने वॉशरूम में गई तो रोशनदान पर मोबाइल फोन रखा था। मोबाइल का पिछला कैमरा वॉशरूम की तरफ था। इस पर उसने मकान मालिक को मौके पर बुलाया और रोशनदान पर रखे मोबाइल की फोटो खींच ली। इसके बाद जब वे मकान मालिक के साथ बिल्डिंग की छत पर गए तो वहां हरीश चमोला मौजूद था।

हरीश बिल्डिंग में किराए पर रहता था। उसके पास वही मोबाइल था, जो वॉशरूम के रोशनदान में रखा था। जब उन्होंने हरीश चमोला के हाथ से मोबाइल लिया तो देखा कि उसमें उनके और उनकी दोस्त के वीडियो थे। कुछ वीडियो हरीश चमोला के मोबाइल के डिलीट फोल्डर में थे। उन्होंने हरीश चमोला का मोबाइल पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने आरोपी हरीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक मकान में किराए पर रह रहे युवक ने अन्य किराएदार लड़कियों के वॉशरूम में अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली। एक लड़की ने रोशनदान में रखे मोबाइल को देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending