Zindademocracy

यहाँ_सरकारी बस पर फायरिंग करने के मामले में एक ओर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो आरोपियों को पहले ही पुलिस भेज चुकी है सलाखों के पीछे

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सरकारी बस द्वारा पास न देने पर बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को दबोच लिया है, पुलिस इससे पहले भी दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है, बीते कुछ दिनों पहले एक सरकारी रोडवेज बस द्वारा बाइक सवार युवकों को पास नहीं दिया गया था।

जिसके बाद इन बेखौफ युवकों ने बस पर फायरिंग कर दी दी थी और दहशत फैला दी थी, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले मुकदमा संख्या 96/25 धारा 109,352,3/5 भारतीय न्याय बनाम प्रथम आदि दर्ज किया था।

इस मामले में फरार चल रहे आरोपी हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मुल्लांपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर कोतवाली को वारदात देने वाले तमंचे 315 बोर सहित और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।

जिसके बाद पुलिस ने इस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि दहशत फैलाने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा उन्होंने दहशत गर्दों को चेतावनी दी है कि गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending