Zindademocracy

यहां एक आरपीएफ कांस्टेबल ने ट्रेन के सामने आकर दे दी अपनी जान, एक महीने पहले ही हुई थी पोस्टिंग

हरिद्वार – हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ कांस्टेबल के ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी अरविंद तोमर आरपीएफ में कांस्टेबल हैं। अरविंद तोमर एक महीने पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार में पोस्टेड हुए थे। गुरुवार को हुगली एक्सप्रेस ट्रेन आने पर अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर गर्दन रख ली।

वर्दी पहने कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या करने की घटना को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

यह भी सामने आया कि कांस्टेबल ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी तक कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending