Zindademocracy

हल्द्वानी/काठगोदाम_सड़क किनारे खड़े किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:- मौत – पढ़े ख़बर

हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में सड़क किनारे खड़े किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम आज यानि सोमवार को होगा।

पुलिस के मुताबिक 57 वर्षीय गिरीश गजरौला अपने परिवार के साथ कुंवरपुर गौलापार में रहते थे। वह पेशे से किसान थे। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अवान इंडस्ट्री के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछलकर सड़क किनारे नहर में जा गिरे। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending