Zindademocracy

हल्द्वानी_पुलिस ने 2 लाख रुपए की अफीम के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से और होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स यूके 18आर-1301 को रोककर चेकिंग की तो बाइक सवार 02 युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गहन पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह लोग (अफीम को अनुराग कश्यप नामक व्यक्ति से लाए हैं जो ढकिया उधम सिंह नगर का रहने वाला है। अधिक लाभ कमाने के लिए इसे हल्द्वानी के युवकों को बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में जांच जारी है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर और दूसरा आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा ग्राम बरहनी थाना बाजपुर है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending