हल्द्वानी- दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण किया। फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
बनभूलपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी की सहेली ने उसे गौलापार निवासी युवक से मिलवाया। युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक के दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में युवक युवती को पहाड़ों में कई जगह ले गया और होटल में उसका यौन शोषण किया।
बाद में जब वह युवती को बेवजह परेशान करने लगा तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। मामला थाने पहुंचा। युवक के माफी मांगने पर दोनों पक्ष वापस लौट गए। थाने से आने के बाद युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।
बदनामी होने पर मामला बढ़ा तो युवती के परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत की। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौलापार निवासी युवक रिंकू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
 
								 
															 
				






