Zindademocracy

हल्द्वानी_इन्द्रानगर में दर्दनाक हादसा,छत से गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत – परिवार मे कोहराम

हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंद्रानगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो साल की मासूम बच्ची की छत से गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना मोहम्मदी चौक के पास की है, जहां बच्ची खेलते-खेलते रेलिंग के सहारे छत पर चढ़ने लगी, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।

यह हादसा रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब बच्ची अपनी मां और 10 साल की बड़ी बहन के साथ घर पर थी। बताया जा रहा है कि गिरने के बाद बच्ची को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया, लेकिन वहां आईसीयू बेड उपलब्ध न होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम बच्ची आयत के पिता पेशे से पेंटर ठेकेदार हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यह दुखद घटना एक बार फिर घरों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की जरूरत की ओर इशारा करती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending