Zindademocracy

हल्द्वानी_अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सीलिंग जारी – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन हल्द्वानी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय कर रहे थे, जिनके नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध मदरसों की सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जिला प्रशासन की विशेष टीम ने रविवार को हल्द्वानी के बनभूनपुरा में कार्रवाई करते हुए अवैध मदरसों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल सील कर दिया। यह कार्रवाई सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षा संबंधी नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ की गई है। एडीएम विवेक कुमार रॉय ने बताया कि ये मदरसे बिना किसी पंजीकरण या अनुमति के संचालित किए जा रहे थे, जो उत्तराखंड शिक्षा नियमावली के तहत अवैध है।

बताया कि लाइन नंबर 2,4 और किदवई नगर में तीन मदरसे सील किए गए हैं। उन्होंने कहा, “प्रशासन लगातार ऐसे अवैध शिक्षण संस्थानों पर नजर रख रहा है। बिना अनुमति के चल रहे सभी संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” यह कार्रवाई हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में की गई है, जिसमें राज्य में अवैध शिक्षण संस्थानों, विशेषकर धार्मिक शिक्षा केंद्रों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे।

सरकार का मानना ​​है कि अपंजीकृत मदरसे और अन्य शिक्षण संस्थान सुरक्षा और शैक्षिक मानकों का उल्लंघन कर सकते हैं, जिससे छात्रों के हितों को खतरा हो सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अवैध शिक्षण संस्थानों की जांच की जाएगी। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही भेजें, ताकि उनकी सुरक्षा और शिक्षा का स्तर सुनिश्चित हो सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending