Zindademocracy

हल्द्वानी_अब इस हिस्ट्रीशीटर की सम्पत्ति होगी जब्त,उत्तराखंड में नशे का बड़ा नेटवर्क संचालित करती तस्कर रंजना सोनकर

हल्द्वानी – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के मिशन के तहत पुलिस महकमे ने नशा तस्करों पर नकेल कसने का काम युद्धस्तर पर जारी है और नशे के कारोबार से बनाई संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्यवाही बड़े स्तर पर शुरू कर दी है।

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना की रहने वाली हिस्ट्रीशीटर और उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर नशा का कारोबार करने वाली रंजना सोनकर इन दिनों नैनीताल पुलिस के निशाने पर हैं और अपने परिजनों के नाम से अर्जित की जमीनों वाहन और दो पहिया वाहन की कुर्की की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस मामले नैनीताल की जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है रंजना सोनकर के पास करीब 32.31 लाख रुपए की संपत्ति बताईं जा रही है और यह संपत्ति स्मेक चरस शराब और अन्य नशीले पदार्थो से जुड़ी बताईं जा रही है पुलिस ने कई बार रंजना सोनकर को नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल भेज है लेकिन रंजना सोनकर को जमानत मिल जाती है और वो बाहर आकर फिर देवभूमि उत्तराखंड में नशे की तस्करी बड़े स्तर पर करती है और अपना पुराना कारोबार बेखौफ होकर करने लगती है और अपने इस कारोबार से नये नये चेहरों को जोड़कर मादक पदार्थों की तस्करी करती है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा ने जिले भर के थाना इंचार्जों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सभी अपने थाना क्षेत्रों से जुड़े नशा तस्करों के अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने हेतु चिन्हित कर ले ताकि इन तस्करों पर जब्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके, बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा ने अब तक बहुत से बड़े नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने में सक्रिय भूमिका निभाई है और सरोवर नगरी नैनीताल में एस एस पी मीणा तस्करों को बिल्कुल बर्दाश्त करने के मुड़ में नहीं है इसलिए वे अधीनस्थ अधिकारियों के पेंच कसते रहते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending