Zindademocracy

उतत्तराखंड की धामी सरकार के “तीन साल बेमिसाल”कालाढूंगी विधानसभा में हुआ भव्य कार्यक्रम

कालाढूंगी- (मुस्तजार फारूकी) उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कालाढूंगी विधानसभा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रतिभाग कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है।

माननीय विधायक ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल से मिली ऊर्जा भविष्य में समाज के लिए और बेहतर कार्य करने में सहायक होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया और अपनी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष” पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा विक्रम जंतवाल, रेखा कत्यूरा, मंडल अध्यक्ष सुरेश गैड़ा, पूर्व राज्यमंत्री महेश शर्मा, शांति मेहरा, सुरेश भट्ट, संदीप सनवाल, जोगा सिंह मेहरा, कमला चुफाल, धर्मदत्त, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ही एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार, थानाध्यक्ष पंकज जोशी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending