कानपुर – कानपुर के टाटमिल चौराहे पर एक तेज़ रफ़्तार ई-बस ने रोड पर चल रहे लोगों को रौंद दिया जिसमे खबर लिखने तक 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है और एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के हताहत होने की जानकारी आ रही है। घटना रेलबाजार थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे की है जहाँ बस अड्डा होने के कारण अक्सर भीड़ भाड़ रहती है। घटना के चश्मदीदों ने बताया की तेज़ रफ़्तार से आ रही अनियंत्रत ई – बस ने पहले तीन गाड़ियों को चकनाचूर किया और फिर पैदल चल रहे राहगीरों को रौंदती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी।
सभी घायलों को नज़दीकी कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर छावनी विधायक सोहैल अंसारी पहुंचे और मृतकों के परिवारों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। घायलों के बेहतर इलाज और सरकार से मुआवज़े की सिफारिश का भी आश्वासन विधायक सोहैल अंसारी ने जनता को दिया।
सोहैल अंसारी के अलावा आर्यनगर से आम आदमी पार्टी के प्रयाशी अनुज शुक्ल भी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। अनुज ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा।
प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर जताया शोक
घटना के बाद प्रियंका ने एक ट्वीट करके अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं । लोगों का अंदेशा है की चालक शराब के नशे में धुत्त था।