Zindademocracy

डाॅ. गौरी मिश्रा को मिला सम्मान डाॅ. अभिनव मिश्रा ने बताया कि डेली केयर से आप अपने दांतो को स्वस्थ व मजबूत रख सकते है, और भविष्य में होने वाली दांतो की बीमारियों से बच सकते है।

उत्तर प्रदेश | प्रो. डॉ. गौरी मिश्रा को मुरादाबाद में स्टेट आईडीए इवेंट के दौरान सत्र 2021-22 के लिए बेस्ट प्रेसिडेंट आईडीए रनर अप के रूप में सम्मानित किया गया। डाॅ. गौरी मिश्रा ने इस सम्मान का श्रेय अपनी कर्मठ आई.डी.ए. टीम को दिया है। डाॅ. गौरी मिश्रा ने बताया कि वह एक डेन्टल प्रोफेसर भी है और अपना सारा अनुभव अपने विधार्थियों के साथ साझा करती हैं ताकि भविश्य में वह भी एक अच्छे और तकनीकि रूप से श्रेष्ठ डाॅक्टर बनकर निकले।

डाॅ. अभिनव एवं डाॅ. गौरी मिश्रा द्वारा 2008 से संचालित डेन्टो केयर, कानपुर में हर्ष नगर व इंद्रा नगर में स्थित है इन दोनो क्लीनिक पर माईक्रोस्कोप, लेजर द्वारा दांत एवं मुख सम्बन्धी सभी रोगो का अत्याधुनिक मषीनों द्वारा इलाज होता है। डेन्टो केयर पिछले कई वर्शो से कानपुरवासियों को दन्त सम्बन्धि रोगो से मुक्त कर रहे है, जैसे – मुख कैंसर की जांच एवं रोकथाम, पान मसाला/तम्बाकू से होने वाले मुँह के छाले, सफेद धब्बे व मुँह कम खुलने के इलाज में प्रो. डाॅ. गौरी मिश्रा ने सुपरस्पेशलाइज़ेषन किया है।

इसके साथ दर्द रहित माक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेन्ट, स्माइल डिजाइनिंग, लेजर टीथ वाइटनिंग, विनेयर व लैमिनेट्स, इंम्पलांट्स, गमी स्माइल करेक्शन, काॅस्मेटिक फिलिंग, गम लाइटनिंग व कन्टोरिंग, रिप्लेसिंग मिसिंग टीथ, प्रोफेशनल टीथ क्लीनअप, मिसिंग टीथ रिप्लेसमेंट आदि के इलाज में डाॅ. अभिनव मिश्र ने सुपरस्पेशलाइज़ेषन किया है। व यह प्रोसिडर्स एम.डी.एस. एक्सपर्ट्स द्वारा होता है।

डाॅ. अभिनव मिश्रा ने बताया कि डेली केयर से आप अपने दांतो को स्वस्थ व मजबूत रख सकते है, और भविष्य में होने वाली दांतो की बीमारियों से बच सकते है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending